Illegal Conversion Racket: पूर्व सांसद विशाल पांडे बोले, 'मैं भी नहीं जानता था कि छंगुर भाई इतना महान व्यक्ति है।'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 12:58 PM (IST)
अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी और एटीएस ने शिकंजा कसा है। पूर्व सांसद विशाल पांडे ने छंगुर बाबा को लेकर कहा है कि 'मैं भी नहीं जानता था कि छंगुर भाई इतना महान व्यक्ति है।' ईडी की छापेमारी में छंगुर के बलरामपुर के उतरौला स्थित एक बुटीक का खुलासा हुआ है, जिसे सील कर दिया गया है। यह बुटीक छंगुर का गुप्त अड्डा बताया जा रहा है, जहाँ अवैध दस्तावेज छिपाए गए थे। धर्मांतरण के इस कारोबार में छंगुर का करीबी राशिद भी शामिल था, जिसे एटीएस ने गिरफ्तार किया है। राशिद आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम युवाओं को गिरोह में शामिल करता था और धर्मांतरण के लिए 50,000 से 1,00,000 रुपये लेता था, जबकि लव जिहाद के लिए 3 से 5,00,000 रुपये मिलते थे। राशिद हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराकर उन्हें जबरन प्रतिबंधित पशुमांस खिलाता था और वीडियो छंगुर को भेजता था, जो इस्लामिक देशों से फंडिंग के लिए इस्तेमाल होते थे। एटीएस ने देहरादून से अब्दुल रहमान को भी हिरासत में लिया है, जो पहले रूपेंद्र सिंह था और उत्तराखंड में धर्मांतरण का जिम्मा संभालता था। छंगुर की 60 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध लेनदेन और भारत व यूएई में बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है।