Illegal Bird Trade: हरिद्वार में सावन मेले में तोतों की बिक्री, ABP News की कार्रवाई
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 02:22 PM (IST)
हरिद्वार में सावन मेले के दौरान हर की पैड़ी पर प्रतिबंधित पक्षियों की खुलेआम बिक्री का मामला सामने आया है। ABP News की टीम जब मौके पर पहुंची, तो तोते बेच रहे लोग उन्हें छोड़कर भाग गए। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत तोते सहित कई पक्षियों को संरक्षित श्रेणी में रखा गया है और उनके पालन तथा बेचने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद, भारी संख्या में इन तोतों को बेचा जा रहा था। विक्रेताओं को पता था कि यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है। ABP News की टीम अब इन तोतों को पुलिस को सौंपेगी और वन्यजीव अधिनियम 1972 के खुलेआम उल्लंघन की जानकारी देगी। यह घटना दर्शाती है कि संरक्षित वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए और अधिक सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।