IIT Kharagpur के प्रोफेसर ने बनाया 45 मिनट में नतीजे बताने वाली RTPCR जांच किट
ABP News Bureau | 25 Apr 2021 12:06 PM (IST)
IIT खड़गपुर के प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने कोरोना की RTPCR जांच करने वाली एक ऐसी किट बनाई है जो महज 45 मिनट में ही नतीजे बता देगी. प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती का दावा है कि ये जांच किट 100 फीसदी सटीक रिजल्ट दिखाती है. प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती के मुताबिक, जांच की ये मशीन अगले दो से तीन महीने के अंदर बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. आपको बता दें RTPCR जांच की जो किट इस वक्त बाजार में मौजूद हैं उसकी रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का समय लगता है.