ICC Women's ODI World Cup: आज से महाकुंभ का आगाज़, India का पहला मैच Sri Lanka से
एबीपी न्यूज़ | 30 Sep 2025 08:38 AM (IST)
आज से महिला क्रिकेट के महाकुंभ, महिला ICC ODI विश्वकप की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच 28 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने घर में खेल रही है और उसका इरादा अपना पहला ICC खिताब जीतने का है। आज पहले मैच में भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंकाई टीम के साथ होगा। कप्तान Harmanpreet Kaur के नेतृत्व में टीम पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम का मुकाबला 5 अक्टूबर को Pakistan से भी होना है। विश्व कप जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।