अमेरिकी एयर फोर्स के साथ IAF की ये वॉर ड्रिल चीन के होश उड़ा देगी | India-America War Drill
ABP News Bureau | 12 Apr 2023 08:41 AM (IST)
भारत और अमेरिका के वायु सेनाओं के बीच कोप इंडिया-23 अभ्यास का पहला चरण सोमवार को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ वायु सेना अड्डे पर शुरू हो गया है. पानागढ़ वायु सेना स्टेशन अर्जन सिंह के नाम से भी जाना जाता है. इस अभ्यास का उद्देश्य भारतीय और अमेरिकी वायु सेना के बीच आपसी समझ को बढ़ाना है. यह भारतीय वायु सेना (IAF) और संयुक्त राज्य वायु सेना (USAF) के बीच एक द्विपक्षीय वायु अभ्यास है. यह युद्धाभ्यास पानागढ़ के अलावा कलाईकुंडा और आगरा में वायु सेना स्टेशनों पर आयोजित किए जाएंगे.