I Love Muhammad row: Hardoi में BJP नेता Sangeet Som का बड़ा बयान, 'दंगे की साजिश'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 07:54 AM (IST)
यूपी के हरदोई से बड़ी खबर सामने आई है, जहां BJP नेता Sangeet Som ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 'I Love Mohammad' की आड़ में दंगे की साजिश की जा रही है। Sangeet Som ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर प्रदेश में मुगल काल या इस्लाम काल नहीं है, बल्कि योगी की सरकार है। उन्होंने चेतावनी दी कि 'बवाल की डेंटिंग पेंटिंग होती रहेंगी' लेकिन अगर कोई दिक्कत करेगा तो पूरी बॉडी का 'ओवरहॉल' होने जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग प्रदेश को बांटना चाहते हैं और बढ़ते हुए प्रदेश को देखना नहीं चाहते। यह बयान ऐसे समय में आया है जब 'I Love Mohammad' को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद चल रहा है।