I Love Muhammad Row: Kanpur से Bareilly तक बवाल, SP नेता का UP Police को 'चैलेंज'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 01:42 AM (IST)
कानपुर से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' विवाद अब बरेली तक पहुंच गया है, जहां जुमे की नमाज़ के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बावजूद भीड़ इकट्ठा हुई और पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटनाक्रम के बीच, शायर मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा ने एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश पुलिस को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अब लखनऊ में एक बड़ा 'सैलाब' आएगा और पुलिस अपनी बंदूकें तैयार रखे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है.