I Love Mohammad Controversy: Kanpur से Bareilly तक हिंसा, Law & Order पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 08:50 PM (IST)
कानपुर के रावतपुर से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद देश के कई शहरों में फैल गया है. बारावफात जुलूस के दौरान धार्मिक पोस्टर हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद पुलिस स्टेशन के सामने लाइव बोर्ड लगाया गया. एफआईआर में धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का जिक्र है. बहस के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी, बच्चों से हिंसा कराने और पुलिस की वर्दी छीनने जैसे गंभीर आरोप लगे. बरेली, काशीपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में माहौल खराब होने की बात कही गई. समाजवादी पार्टी के नेता नादिम मख्तर और कांग्रेस के एक काउंसिल का नाम भी विवाद से जोड़ा गया. वक्ताओं ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पर जोर दिया और कहा, "किसी को भी कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए।" हिंदू त्योहारों जैसे नवरात्र पर भी माहौल खराब करने की कोशिशों पर चिंता व्यक्त की गई. प्रशासन की नाकामी और राजनीतिक संरक्षण पर भी सवाल उठाए गए.