'पार्टी की विचारधार के साथ हूं, मैं बहन जी से हटकर नहीं रह सकती'- Rambai BSP ने निलंबित विधायक
ABP News Bureau | 29 Dec 2019 06:32 PM (IST)
बसपा विधायक रामबाई को caa पर पार्टी से अलग लाइन लेने के कारण निलंबित कर दिया गया है. इस पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की विचारधार के साथ हूं, मैं बहन जी से हटकर नहीं रह सकती हूं, अगर बहन जी को लगता है कि मैंने उनका विरोध किया है तो मैं अपने बयान वापस लेती हूं. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने इसे लेकर कहा कि बसपा विधायक ने साहस का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री की पहल का स्वागत किया.