Nawab Malik Exclusive: 'मैं सभी पार्टियों के खिलाफ अकेले लड़ रहा हूं'- नवाब मलिक | Maharashtra
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Nov 2024 09:25 PM (IST)
महाराष्ट्र की मानखुर्द सीट से चुनाव लड़ रहे एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक ने abp न्यूज़ को दिए एक्स्लूसिव इंटरव्यू में कई बड़े दावे किए हैं.. नवाब मलिक ने कहा है - 'नतीजों के बाद कौन किसके साथ..बताना मुश्किल'..अजित पवार किंगमेकर होंगे-नवाब मलिक..'लोग चाहते हैं अजित पवार-शरद पवार साथ आएं'..'निर्दलीय विधायकों की संख्या ज्यादा संभव'..'कुछ लोगों ने पार्टी को बर्बाद किया-नवाब मलिक..'कुछ राष्ट्रवादी सत्ता के बिना नहीं रह सकते'..देखिए नवाब मलिक और उनकी बेटी सना मलिक का धमाकेदार इंटरव्यू..