Septic Tanker Crash: बेकाबू Tanker मंदिर की दीवार से टकराया, बाल-बाल बचा शख्स!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 04:42 PM (IST)
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सेप्टिक टैंकर सड़क पर बेकाबू हो गया। यह टैंकर सीधे सड़क के पास मौजूद मंदिर की दीवार से जा टकराया। हादसा इतना भयानक था कि इसे देखने वालों की सांसें अटक गईं। हादसे की पूरी तस्वीर सड़क किनारे लगे CCTV में कैद हो गई। तस्वीरों में एक व्यक्ति मंदिर परिसर में एक्सर्साइज़ करते दिख रहा था, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार टैंकर मंदिर की ओर बढ़ा और बेकाबू होकर उछलते हुए दीवार से जा टकराया। जिस जगह टैंकर टकराया, उसके पास ही यह व्यक्ति एक्सर्साइज़ कर रहा था। हादसे की वजह से वह भी दहशत में आ गया, लेकिन बाल-बाल बच गया। यह हादसा उप्पल एनजी आर आई इलाके में मौजूद श्री अभियान स्वामी मंदिर में हुआ। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे टैंकर के टकराने के बाद भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई।