Noida के सेक्टर 75 में Apex Athena के एक फ्लैट में लगी भीषण आग
shubhamsc | 03 Jan 2020 12:34 PM (IST)
दिल्ली-एनसीआर के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के सेक्टर 75 के एपेक्स एथेन्स के फ्लैट B- 1402 में भीषण आग लग गई. आग इतनी खतरनाक थी कि दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले सबकुछ जलकर राख हो गया. इस घटना में एक युवक के भी घायल होने की खबर है.