शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़, जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु
सावन का पवित्र महीना चल रहा है और आज इसका दूसरा सोमवार है। इस अवसर पर देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही शिव भक्त लगातार मंदिरों में पहुँच रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या, दिल्ली का गौरी शंकर मंदिर, उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर और देवघर सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं। वे बेलपत्र, फूल, फल और शहद भी अर्पित कर रहे हैं। मंदिर परिसर 'हर हर महादेव', 'जय भोलेनाथ', 'बोल बम', 'ओम नमः शिवाय' और 'जय भोले' के जयकारों से गूँज रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार को कई भक्त व्रत भी रख रहे हैं। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती के बाद पूजा-अर्चना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। देवघर में मंदिर को फूलों और एलईडी लाइटों से सजाया गया है। कावड़िये भी बड़ी संख्या में जल अर्पण करने के लिए पहुँच रहे हैं। हरिद्वार और उत्तराखंड के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।