Delta Plus Variant के संक्रमण को कैसे पहचानें? किसपर होगा ज्यादा असर?
ABP News Bureau | 25 Jun 2021 08:41 AM (IST)
भारत में तीसरे लहर में आने वाला डेल्टा प्लस वेरियन्ट बहुत खतरनाक और संक्रामक होगा इसकी चेतावनी सरकार ने और AIIMS के चीफ डॉ रंदीप गुलेरिया ने दी है. डॉक्टरों का मानना है के डेल्टा प्लस वेरियन्ट 60-65% ज्यादा संक्रामक होगा और ये काफी तेजी से भी फैलेगा वहीं भारत में फिलहाल कोरोना से बचने की जो वैक्सीन दी जा रही है उस में डेल्टा प्लस वेरियन्ट से बचने की क्षमता होगी के नहीं ये निश्चित तौर पर नहीं कह सकते.