Kanpur में दो समुदाय के बीच कैसे हुआ जमकर पथराव ?
ABP News Bureau | 03 Jun 2022 09:17 PM (IST)
कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के तुरंत बाद परेड, नयी सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई. दो समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के सदस्य आमने-सामने आ गए और उन्होंने एक-दूसरे पर ईंटों से पथराव किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान गोलीबारी भी हुई. दरअसल कानपुर के परेड चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद कराया. जिसके बाद विवाद पैदा हुआ. इस दौरान सड़क पर काफी संख्या में लोग जमा हैं. कई थानों का फोर्स बुला लिया गया है. हालांकि पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अब हालात सामान्य हैं. वहीं इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.