उल्का अटैक से डायनासोर का अंत कैसे हुआ था ?
ABP News Bureau | 04 Nov 2022 10:48 PM (IST)
अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटनाएं...अक्सर चौंकाती है...जब भी स्पेस में कोई हरकत होती है...उसका सीधा असर धरती पर पड़ता है...अंतरिक्ष में ऐसी टाइमलाइन एक्टिव हुई है..जो प्लैनेट अर्थ के लिए तबाही का काउंटडाउन माना जा रहा है....ऐसा बताया जा रहा है कि धरती की तरफ एक साथ तीन उल्कापिंड तेजी से बढ़ रहे हैं...अगर ये उल्कापिंड धरती से टकराए..तो मंजर बेहद खौफनाक होगा..आखिर क्या है अंतरिक्ष में मंडराने वाले...उल्कापिंड की हिस्ट्री और मिस्ट्री...आज कहानी स्पेस से इसी रहस्य की...