अल्ताफ की मौत कैसे हुई? ये रिपोर्ट देखिए
ABP News Bureau | 12 Nov 2021 10:11 AM (IST)
अल्ताफ की मौत कैसे हुई? ये सवाल जितना पेचीदा है उससे भी कहीं ज्यादा उलझन भरा है इसका जवाब। पुलिस अल्ताफ के आत्महत्या करने की बात कह रही है, लेकिन अल्ताफ का परिवार मानने को तैयार नहीं। बार-बार कह रहा है कि, अल्ताफ का कत्ल हुआ है। हत्या और आत्महत्या के असमंजस में उलझी इस कहानी में सच की तलाश करती ये रिपोर्ट देखिए।