Noida में भयंकर हादसा, डिवाइडर पर चढ़ा दी स्कूल बस, लगा लंबा जाम | UP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Jul 2024 01:26 PM (IST)
दिल्ली से सटे नोएडा में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एलिवेटेड रोड पर एक स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ गई. गनीमत ये रही कि बस में कोई भी बच्चा नहीं था. ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि डिवाइडर पर बस चढ़ जाने से एलिवेटेड रोड पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है. इस दौरान नोएडा एलिवेटेड रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सैकड़ों वाहन चालक जाम में फंस गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवाया गया.