Maharashtra Breaking: 72 अधिकारी, पूर्व मंत्री फंसाने की साजिश का खुलासा! | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Jul 2025 02:54 PM (IST)
महाराष्ट्र के थाने से एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 72 अधिकारी, कर्मचारी और पूर्व मंत्रियों को हनीट्रैप में फंसाने की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. थाने क्राइम ब्रांच को इस संबंध में तीन शिकायतें मिली थीं. इन तीनों शिकायतों की गोपनीय जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि नासिक के एक वरिष्ठ अधिकारी, नवी मुंबई के एक व्यक्ति और थाने के एक बड़े व्यक्ति ने ये शिकायतें दर्ज कराई हैं. यह एक बहुत गंभीर विषय है क्योंकि इसका मकसद सिर्फ पैसे ऐंठना नहीं, बल्कि गोपनीय जानकारियां और दस्तावेज हासिल करना भी हो सकता है. यह भी जांच की जा रही है कि क्या यह एक ही गिरोह का काम है या अलग-अलग समूह इसमें शामिल हैं. अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और तस्वीर पूरी तरह साफ होने का इंतजार है. इस खुलासे से महाराष्ट्र के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.