HONEYMOON MURDER: Raja Raghuvanshi की हत्या को हादसा दिखाने की थी Sonam की पहली साजिश. [1, 7]
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jun 2025 10:50 AM (IST)
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ है कि आरोपी सोनम ने 'Selfie Plan' बनाया था, जिसके तहत Cherrapunji में सेल्फी के बहाने राजा को पहाड़ से धक्का देने की योजना थी। यह Plan विफल होने पर, राज कुशवाहा के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से हत्या को अंजाम दिया गया और इसे हादसा दिखाने की साजिश रची गई। मेघालय पुलिस सोनम को Shillong ले आई है, जहाँ उसका Medical Test कराने के बाद SIT द्वारा पूछताछ की जाएगी। [1, 7]