Holi 2025: वृंदावन के बांके बिहारी पहुंचे सैकड़ों भक्त, श्रद्धालुओं ने फूलों की होली का उठाया लुत्फ | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Mar 2025 11:06 AM (IST)
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में रंगभरनी एकादशी के मौके पर फूल और गुलाल की होली शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में देश भर से भक्त पहुंच रहे हैं जिन पर फूल बरसाया जा रहा है, गुलाल बरसाए जा रहे हैं और भक्त और भगवान की सबसे दिव्य होली खेली जा रही है। परंपरा है कि बांके बिहारी मंदिर में रंगभरनी एकादशी के दिन से ही गुलाल और फूलों की होली शुरू होती है। और इसी दिन से पूरे ब्रज में जो होली का त्यौहार है वह विशाल रूप ले लेता है।