Cloudburst: Kullu में तबाही, सैलाब में फंसी गाड़ियां, अलर्ट जारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jun 2025 08:42 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश के Kullu में बुधवार को तीन जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई. पहाड़ों से उतरे सैलाब ने गाड़ियों और अन्य चीज़ों को जमींदोज कर दिया, जिससे लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से 'नदी नालों से हम थोड़ा दूर रहें' की अपील करते हुए जारी अलर्ट के प्रति सचेत रहने को कहा है.