Grok AI Controversy: India में बंद होगा Grok ? क्या करेंगे Elon Musk, PM Modi लेंगे बड़ा फैसला!
यह रिपोर्ट एलन मस्क के AI चैटबॉट 'ग्रॉक' (Grok) के दुरुपयोग और उससे उत्पन्न होने वाले सुरक्षा खतरों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए, पर आधारित है। Grok AI का काला सच: महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा खतरा! | Grok AI Controversy, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को इंसानों की जिंदगी आसान बनाने के लिए बनाया गया था, लेकिन क्या यह अब एक अभिशाप बनता जा रहा है? एलन मस्क की कंपनी 'X' का AI चैटबॉट 'Grok' इस वक्त दुनिया भर में विवादों के केंद्र में है। इस वीडियो में देखिए- कैसे Grok के 'बिना बंधन' वाले फीचर का गलत इस्तेमाल हो रहा है। महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली आपत्तिजनक और 'डीपफेक' तस्वीरें बनाने के लिए ग्रॉक का उपयोग। साइबर विशेषज्ञों (विराग गुप्ता और रक्षित टंडन) की राय—क्या यह 'डिजिटल यौन हिंसा' का नया रूप है? ग्रॉक पर बैन लगाने की मांग क्यों उठ रही है? तकनीक की आज़ादी जब बिना नियंत्रण के हो, तो वह समाज के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है, इस पर एक विशेष रिपोर्ट। वीडियो को अंत तक देखें और अपनी राय कमेंट में साझा करें।