Himachal Politics: बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के बाद क्या बोले स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 02:55 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस बीच एबीपी न्यूज ने बागी विधायक राजिंदर सिंह राणा से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान हिमाचल स्पीकर के फैसले पर सुजानपुर के बागी कांग्रेस विधायक राजिंदर सिंह राणा ने आरोप लगाया है कि उन्हें गलत तरीके से अयोग्य ठहराया गया है. उनसे सवाल किया गया कि क्या हिमाचल में उनका कोई नेता नहीं था जो राज्यसभा जा पाता? इस सवाल पर राणा ने कहा कि हमने एक हिमाचली के तौर पर एक हिमाचली नेता को वोट किया है.