Himachal Elections Breaking : Congress की CM फेस को पीछे कर BJP ने रुझानों में फिर बनाई बढ़त
ABP News Bureau | 08 Dec 2022 10:52 AM (IST)
Gujarat-Himachal Pradesh Assembly Election Results: आज देशवासियों की निगाहें गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नतीज़ों पर रहने वाली है. अब से कुछ देर में (8 बजे) से नतीजे सामने आने शुरू हो जाएंगे. वहीं, इससे पहले एबीपी न्यूज़ से कुछ एक्सपर्ट्स ने खास बातचीत की जिसमें किसी ने बीजेपी तो किसी ने कांग्रेस के पक्ष में बात की है.