Himachal Cloudburst: हिमाचल के मलाणा में फटा बादल, पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Aug 2024 10:25 AM (IST)
ABP News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के (रामपुर झाकड़ी समेज खड्ड) में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक गुरुवार तड़के बादल फटने की सूचना है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसकी पुष्टि की है. बादल फटने की सूचना के बाद उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही डीएसआरएफ, पुलिस बल और बचाव दल की टीमों को घटनास्थल के रवाना कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की सूचना है. इस घटना के बाद से इलाके लोगों में दहशत का माहौल है. जिला प्रशासन ने लोगों से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है.