Hema Malini Interview: हेमा मालिनी से सुनिए- अभिनेता से नेता बनने का सफर कितना मुश्किल होता है..
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Feb 2024 10:27 AM (IST)
एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम नाश्ते पर नेताजी में आज की खास मेहमान हैं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी. फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद हेमा मालिनी ने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया. आज वो एक्ट्रेस के साथ ही जानी मानी पॉलिटिशियन भी हैं. फिलहाल वो यूपी के मथुरा से सांसद है.