Helicopter Emergency Landing: Guptkashi में तकनीकी खराबी से Highway पर उतरा Helicopter, सभी सुरक्षित
एबीपी न्यूज़ टीवी | 07 Jun 2025 02:55 PM (IST)
Helicopter Emergency Landing: Guptkashi में तकनीकी खराबी से Highway पर उतरा Helicopter, सभी सुरक्षित रुद्रप्रयाग में गुप्तकाशी के पास केदारनाथ जा रहे एक हेलिकॉप्टर ने तकनीकी खराबी के कारण हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग की। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और हेलिकॉप्टर में सवार पायलट समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस घटना में हाईवे किनारे खड़ी एक कार और पास के एक लॉज को कुछ नुकसान पहुंचा है।