Heavy Rain: Hyderabad के Hakimpet में बह गईं गाड़ियां, Auto बिजली के खंभे से टकराया!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 07:22 AM (IST)
हैदराबाद के हकीमपेट में भारी बारिश के कारण गाड़ियां बह गईं। इस गली में बाइक, स्कूटर और ऑटो सैलाब में बहते हुए दिखाई दिए। पानी का बहाव इतना तेज़ था कि एक ऑटो बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे चिंगारी निकली। एक अन्य वीडियो में दीवार के पीछे से सैलाब बहता दिखा, जिसमें दोपहिया वाहन पर आया एक व्यक्ति पानी के तेज़ बहाव के बीच फंसा रहा। उधर, महाराष्ट्र के नाला सोपारा में कलम बीच पर एक पर्यटक की कार समंदर की लहरों में फंस गई। पर्यटक अपनी कार समंदर के पानी के बिल्कुल करीब ले गया था, जिससे कार के पहिए रेत में फंस गए और लहरें उसे अपनी ओर खींच ले गईं। आसपास के लोगों ने रस्सी से बांधकर कार को और दूर जाने से रोका, जिसके बाद ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला गया।