Heavy Rain: UP-Rajasthan में बाढ़, मगरमच्छ का रेस्क्यू, बुलडोजर से अस्पताल तक महिला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 09:38 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश के बाद दोनों नदियाँ उफान पर हैं, जिससे संगम तट पर रहने वाले लोग दहशत में हैं. वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर बढ़ने से जल पुलिस कार्यालय में पानी घुस गया है. हरिद्वार के एक गाँव में भारी बारिश के बाद एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में घुस गया, जिससे दहशत फैल गई. आठ फुट लंबे मगरमच्छ को घर में देखकर चीख-पुकार मचने के बाद, करीब 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग ने उसे गंगा नदी में छोड़ दिया. राजस्थान के बूंदी में भी तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जहाँ सड़कें दरिया में बदल गईं. एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस नहीं पहुँच पाई, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुँचाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना पड़ा.