हिमाचल में बाढ़-बारिश से भारी तबाही । Flood India
ABP News Bureau | 21 Aug 2022 10:23 PM (IST)
सावन का महीना बीत चुका है लेकिन भादो में भी सावन जैसी झड़ी लगी है। बारिश से शहर-दर-शहर तरबतर हो रहे हैं। लेकिन कई राज्यों में ये बारिश अपने साथ आफत का सैलाब लेकर आई है...सबसे बुरा हाल हिमाचल का है...यहां घनघोर घाटों ने ऐसी तबाही मचा दी है कि पहाड़ भी दरक रहे हैं ।