कुल्लू में बादल फटने से मची भारी तबाही
ABP News Bureau | 11 Aug 2022 10:21 PM (IST)
एक बादल फटा और मौत का सैलाब बहने लगा। हिमाचल प्रदेश हो, उत्तराखंड हो या जम्मू और कश्मीर। ये कुदरत की खूबसूरत नेमत हैं लेकिन इन जगहों पर जिस तरह पहाड़ फटे हैं, उससे लगता है कि ये कुदरत का बदलापुर है। देखिए पहाड़ फटने की आंखों देखी तस्वीरें और उससे उपजे दहशत पर ये हमारी एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।