Rubika Liyaquat और BJP प्रवक्ता Gaurav Bhatia के बीच तीखी बहस | Hunkaar
ABP News Bureau | 20 Apr 2021 06:41 PM (IST)
ये तस्वीरें मजदूरों के पलायन की है... दिल्ली, कानपुर, लखनऊ हर जगह से मजदूरों की पलायन की तस्वीरें आ रही हैं...रोजी- रोटी की फिक्र किए बगैर वो अपने घर को लौट चले हैं... दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने अपील की मत जाओ हम हैं लेकिन मजदूरों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी