Hathras Stampede Update: हाथरस सत्संग कांड में पहली FIR, लेकिन बाबा का नाम नहीं | Bhole Baba
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Jul 2024 10:53 AM (IST)
Hathras Stampede Update: मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर समेत अन्य अज्ञात आयोजकों और सेवादारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मामला दर्ज हुआ.उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था. सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई. भगदड़ में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि घायलों की संख्या बहुत है.
सबूत छिपाने की धारा भी लगाई गई है. हाथरस मामले की एफआईआर के मुताबिक आयोजन में ढाई लाख लोग थे. आयोजकों ने 80 हजार लोगों के कार्यक्रम की अनुमति ली थी.