Hathras Stampede: हाथरस हादसे के बाद बाबा के कामकाज, आश्रम और फंडिग की होगी पड़ताल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Jul 2024 11:24 PM (IST)
ABP News: हाथरस हादसे को 30 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया...भगदड़ की वजह से सत्संग में आए 121 लोगों की मौत हो गई..लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया..इस केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई...जिन मुख्य आयोजको को लेकर सवाल उठे..वो फरार हैं...और सत्संग देने वाला बाबा भी पुलिस के रडार से बाहर है...लेकिन इतना जरूर है कि बाबा अपना मैसेज भिजवा रहा है...बयान दे रहा है कि मौत पर अफसोस है..घायलों को जल्द ठीक होने की बात भी कही...लेकिन सवाल है कि सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा आखिर है कहां...क्या किसी आश्रम में छिपा है या फिर यूपी से बाहर चला गया ? सूरजपाल को लेकर एबीपी न्यूज की सबसे बड़ी पड़ताल...क्या बाबा का एड्रेस मिल गया ?