Hathras Satsang Stampede: सत्संग हादसे के बाद क्यों सामने नहीं आ रहे बाबा भोले? | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Jul 2024 12:11 PM (IST)
Hathras Satsang Stampede: सत्संग हादसे के बाद क्यों सामने नहीं आ रहे बाबा भोले? | ABP News | Hathras Satsang Stampede: हाथरस हादसे के बाद मामले की जांच जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास से हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा भोले के सत्संग में मची भगदड़ के बाद अब अस्पताल में अपनों की तलाश में लोग भटक रहे हैं. हादसे में घायल और मृतकों को अलग-अलग अस्पताल में ले जाया गया है. ऐसे में उनकी तलाश और बढ़ गई है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 121 तक पहुंच गई है. इनमें से कईयों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.