Haryana: DSP सुरेंद्र सिंह को उनके स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि, BJP नेता सोनाली फोगाट भी पहुंची
ABP News Bureau | 21 Jul 2022 07:17 PM (IST)
हिसार - दिवंगत डीएसपी सुरेंद्र सिंह मांझू को आज उनके ही स्कूल में श्रद्धांजलि दी गयी.मांझू अपने गांव के सरकारी हाई स्कूल में ही दसवीं तक पढ़े थे. आज इसी स्कूल में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
उनके पार्थिव शरीर को ट्रक में रख कर लाया गया है. डीजीपी हरियाणा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी यहां मौजूद हैं. विद्यायक कुलदीप बिश्नोई, दूडा राम व अन्य नेता भी आये हैं. बीजेपी नेता सोनाली फोगाट भी यहां आयी हैं. उनका कहना है कि जब ये घटना हुई वह ऑस्ट्रेलिया में थी. बुधवार रात भारत लौटी हैं और सुबह डीएसपी साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां आयी हैं. जांच में जो भी हो सब सामने आना चाहिए.