Haryana News: Rohtak में बास्केटबॉल मैदान में हादसापोल गिरने से खिलाड़ी की मौत | basketball
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Nov 2025 04:02 PM (IST)
हरियाणा के रोहतक में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है--यहां के लाखनमाजरा में एक 16 साल के बास्केटबॉल खिलाड़ी की बास्केटबॉल पोल के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई--ये दर्दनाक हादसा CCTV में रिकॉर्ड हो गया---वीडियो में आप देख सकते हैं कि, हार्दिक नाम का खिलाड़ी बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहा है--इसी दौरान हार्दिक ने जैसे ही पोल में बॉल डालने की कोशिश की तभी बास्केटबॉल का पोल अचानक नीचे गिर पड़ा--आसपास मौजूद खिलाड़ी मदद के लिए दौड़े और हार्दिक के ऊपर से पोल हटाया--बाद में हार्दिक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई