Haridwar Breaking:'Gupta Chaat Bhandar' का संचालक निकला 'Gulfham', स्कैनिंग से हुआ खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jul 2025 02:22 PM (IST)
हरिद्वार में एक दुकानदार पर अपनी पहचान छिपाने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला मुजफ्फरनगर के बाद सामने आया है, जहाँ नाम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। हरिद्वार में 'गुप्ता चाट भंडार' नामक दुकान के संचालक पर आरोप है कि स्कैनिंग के दौरान उसका असली नाम गुलफाम निकला। दुकान का नाम 'गुप्ता चाट भंडार' होने के बावजूद, जब ग्राहकों ने ऑनलाइन भुगतान के लिए स्कैनर का उपयोग किया, तो पैसे गुलफाम नाम के खाते में जा रहे थे। इस पहचान छिपाने को लेकर ग्राहकों में भारी नाराजगी है। यह जानकारी स्कैनिंग के दौरान सामने आई, जिससे पूरे मामले की सच्चाई उजागर हुई। उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आए इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की जांच के बाद ही इस पूरे मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी। फिलहाल, दुकानदार पर नाम छुपाकर लोगों को धोखा देने का आरोप है। दुकान की तस्वीर में बड़ा-बड़ा 'गुप्ता चाट भंडार' लिखा है, लेकिन स्कैनर पर गुलफाम का नाम दिख रहा है।