Road Accident: हापुड़ में BIKE सवारों की लापरवाही, एक की मौत, दूसरा फरार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Aug 2025 07:10 PM (IST)
हापुड़ में सड़क पर हुई एक दुर्घटना में दो बाइक सवारों की लापरवाही सामने आई है। एक बाइक सवार सड़क पार कर रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे दूसरे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक और बाइक सवार नीचे गिर गए। इनमें से एक का सिर सीधे डिवाइडर से जा टकराया। हादसे से पहले काली शर्ट वाला युवक काफी देर तक सड़क किनारे खड़ा था और अचानक ही वह रोड की दूसरी तरफ जाने लगा। तभी पीछे से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में दीपक नाम के युवक की मौत हो गई। काली शर्ट वाला युवक मौके से भाग निकला। पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश कर रही है। यह घटना सड़क पर लापरवाही के गंभीर परिणामों को दर्शाती है।