Gyanvapi : क्या नंदी के सामने की दीवार गिराई जाएगी ?
ABP News Bureau | 18 May 2022 11:17 PM (IST)
ज्ञानवापी मंदिर या मस्जिद इसका फैसला अब अदालत में ही होगा, लेकिन मंदिर और मस्जिद साबित करने वाली दलीलों और दावों की कमी नहीं है, मुस्लिम पक्ष 1991 के कानून का हवाला देकर इस पूरे विवाद को ही गैरकानूनी करार रहा है, जबकि शुरू होते ही हिंदू पक्ष लगातार ये दलील दे रहा है कि सारे सबूत उसके ही दावों को मजबूत कर रहे हैं... जिसकी पड़ताल हमारी इस रिपोर्ट में