Gyanvapi Case : मंदिर-मस्जिद की दरार का ये है असली जिम्मेदार !
ABP News Bureau | 28 May 2022 06:46 PM (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है. इसी के चलते ABP News के Debate Show, 'दरार कौन जिम्मेदार ?' में जब ये सवाल उठा कि मंदिर-मस्जिद की दरार का कौन है असली जिम्मेदार ? तो पैनल में शामिल विशेषज्ञों ने ब़डा ही रोचक जवाब दिया. जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.