Gyanvapi Case : 1991 एक्ट पर फंसा मंदिर-मस्जिद विवाद ?
ABP News Bureau | 23 May 2022 10:07 PM (IST)
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई. जिसके बाद न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. सुनवाई के दौरान जज ने सभी पक्षों के आवेदन के बारे में जानकारी ली. मुस्लिम पक्ष के ऑर्डर 7, रूल 11 (मेंटनेबिलिटी) आवेदन के बारे में भी सुना. कमीशन की रिपोर्ट के बारे में भी पता किया. जिला जज ए के विश्वेश की अदालत ने सोमवार को इस बात को लेकर अपना फैसला मंगलवार तक के लिए सुरक्षित रखा कि किस मामले पर पहले सुनवाई होगी. 1991 का प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट इस पर लागू होगा या नहीं ? देखिए ABP News की यह खास वीडियो रिपोर्ट.