Gurugram Waterlogging: Cyber City में सड़क धंसी, Beer Truck गड्ढे में समाया!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 02:30 PM (IST)
मानसून की दस्तक के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं। पहाड़ी इलाकों के बाद दिल्ली एन सीआर में भी कई घंटों की बारिश हुई है, जिससे कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। सबसे खौफनाक तस्वीरें दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आई हैं। गुरुग्राम में कुछ घंटों की बारिश ने बुरा हाल कर दिया है। जहाँ एक अपार्टमेंट के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद लोगों को हर मानसून में आलीशान घर वाटर पार्क में तब्दील होता दिख रहा है। गुरुग्राम की बारिश ने गोल्फ कोर्स रोड को एक अस्थाई नदी में बदल दिया है। सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा कि "गुरुग्राम को डिज़्नी लैंड की जरूरत नहीं है। उसे सही सिविक इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। सही ड्रेनेज, गड्ढ़ों से मुक्त सड़के, बेसिक अर्बन प्लानिंग और जलभराव से आज़ादी की जरूरत है।" यह मांग आम लोगों की तरफ से मानसून दर मानसून की जाती है लेकिन हासिल कुछ नहीं होता। गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें एक Beer Truck पलट गया। बताया जा रहा है कि इस जगह पर 15 दिन पहले ही सड़क का काम हुआ था। सड़क की मिट्टी अच्छे से नहीं जमी थी, जिसके ऊपर सड़क डाल दी गई थी। भारी भरकम माल से भरा यह ट्रक जब सर्विस रोड से गुजर रहा था तो सड़क वाहन का भार नहीं सह पाई और मिट्टी धंसने लगी। गनीमत रही कि ड्राइवर ने वक्त पर स्थिति को भांप लिया और अपनी जान बचाकर ट्रक से बाहर निकल आया। यह घटना खराब निर्माण गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे की कमी को उजागर करती है।