Haryana Election के बीच गुरमीत राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल | Breaking News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 29 Sep 2024 02:22 PM (IST)
Gurmeet Ram Rahim Demands Parole: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने 20 दिन के लिए पैरोल की मांग की है. डेरा प्रमुख की पैरोल पर रिहाई की अर्जी सरकार ने प्रदेश के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर को भेजी है. जेल विभाग से अनुरोध के पीछे जरूरी आकस्मिक कारण बताने को कहा गया है.
हरियाणा CEO ने राज्य सरकार से पूछा है कि डेरा प्रमुख को पैरोल पर रिहा करने के लिए क्या कोई आपातकालीन परिस्थिति है? बता दें कानून के मुतबिक, चुनावों के दौरान अगर किसी कैदी को आपातकालीन परिस्थिति में पैरोल पर रिहा करना जरूरी है, तो इसके लिए CEO की इजाजत ली जाए.