गुर्जर समाज के लोगों का आरोप, सम्राट मिहिर भोज के शिलापट्ट से गुर्जर नाम का हटाया
ABP Ganga | 26 Sep 2021 09:56 PM (IST)
दो दिन पहले सीएम योगी ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का दादरी के कॉलेज में अनावरण किया था...जिसे लेकर अब गुर्जर समाज नाराज हो गया है....दरअसल सम्राट मिहिर भोज के शिलापट्ट से गुर्जर नाम हटा दिया गया था...जिस वजह से गुर्जर समाज का गुस्सा फूट पड़ा...वहीं इसे लेकर गुर्जर समाज ने मिहिर भोज पीजी कॉलोज में महापंचायत करने की कोशिश की...लेकिन कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने महापंचायत में शामिल लोगों को हिरासत में ले लिया..