6 फीट ऊंची दीवार से उछलकर खेत में गिरी कार, वीडियो आया सामने | Viral Video
ABP News Bureau | 05 Aug 2023 08:49 AM (IST)
गुजरात के बनासकांठा में रफ्तार का कहर. पेट्रोल पंप की दीवार से टकराई कार. हादसे का CCTV फुटेज आया सामने. बताया जा रहा है कि, ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया....और हादसा हो गया....कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि, दीवार से टकराने के बाद 6 फीट ऊंची दीवार से उछलकर कार खेत में जा गिरी....मौके से कार ड्राइवर फरार हो गया....गनीमत ये रही कि, पेट्रोल पंप पर कोई मौजूद नहीं था....वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.