Gujarat Rains: सड़कों पर सैलाब..डैम लबालब..पूरे राज्य में बारिश बरपा रही कहर | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Aug 2024 01:30 PM (IST)
ABP News: गुजरात के वडोदरा में भी कुछ ऐसा ही हाल है...वडोदरा के फतेहपुरा में जलभराव के बाद लोगों के सामने दिक्कतों का पहाड़ खड़ा हो गया है...वडोदरा में बारिश के बाद विस्मृति नदी उफान पर बह रही है...नदी का पानी ओवर फ्लो हो रहा है...नदी का पानी शहर में घुस गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले सप्ताह गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. दक्षिण गुजरात के जिलों में अब तक औसत वार्षिक वर्षा की 105 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है, जो राज्य में सबसे अधिक है.दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के आठ जिलों में उनकी औसत वार्षिक वर्षा की 100 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. एसईओसी के आंकड़ों से पता चला है कि इस सीजन में अब तक अन्य सभी जिलों में औसत वार्षिक वर्षा की 50 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है.