Gujarat News: आजादी के नाम पर Rajkot में JP Nadda ने Congress पर साधा निशाना | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Aug 2024 02:41 PM (IST)
ABP News: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ राजकोट में 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाई...इस दौरान जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला...उन्होंने कहा कि तुम्हारे चश्में में एक ही परिवार दिखता है...आजादी की लड़ाई में एक परिवार नहीं कई स्वतंत्रत सेनानियों का योगदान रहा है. जे.पी. इस यात्रा में शामिल होने से पहले उन्होंने राजकोट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में देशभर में 09 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो चुका है. यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 अगस्त को इस अभियान की अहम शृंखला के तहत सांसदों की तिरंगा बाइक रैली निकाली जाएगी।