Gujarat News : सूरत के इस मंदिर में लड्डू की जगह चढ़ाएं जाते हैं जिंदा केकड़े | Temple
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Feb 2024 04:56 PM (IST)
गुजरात में सूरत के रामनाथ घेला मंदिर में श्रद्धालु भगवान शिव को जिंदा केकडे चढाने के लिए लाइन में खडे हैं। गुजराती कैलेंडर की पौष वद एकादशी के मौके पर श्रद्धाुल यहां प्रसाद के रूप में जिंदा केकडे चढाते हैं।